>
रात के अंधेरे में चोरी-चोरी चुपके-चुपके ?
- by Aajchi Navi Mumbai
- May 31, 2018
- 1027
अहमदाबाद। गुजरात में दूसरे चरण के कल होने वाले मतदान के लिए पिछली शाम चुनाव प्रचार थम गया। लेकिन सभी प्रमुख दलों के नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं का मतदाताओं के घर-घर जाने का सिलसिला रात भर जारी रहा। मतदान को अब महज 24 घंटे शेष हैं। लेकिन भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य कई दलों के यहां तक कि निर्दलीय उम्मीदवार के कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से संपर्क करने में लगे रहे। मतदाताओं को लुभाने के लिए वे सभी तरह के हथकंडे भी अपनाते देखे गये। ऐसी भी खबर है कि इस बार के गुजरात चुनाव में कालेधन और शराब का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए भी नेताओं के द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को खुली छूट दी गई है और इसी वजह से उनके कार्यकर्ता चोरी-चोरी चुपके-चुपके रात के अंधेरे में डोर टू डोर जाते दिखाई भी दिये।
प्रचार के दौरान सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर शब्दों के बाण चलाए। दोनों दलों के शीर्ष नेताओं ने उन चुनाव क्षेत्रों का दौरा किया जहां 14 दिसंबर को चुनाव होने वाले हैं और कई रैलियों को संबोधित किया जहां उन्होंने मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्तारूढ़ दल के प्रचार का नेतृत्व संभाला है जबकि कांग्रेस की ओर से उसके निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रचार अभियान की कमान संभाली। दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज शाम पांच बजे प्रचार खत्म हो गया। 14 दिसंबर को उत्तरी और मध्य गुजरात के 14 जिलों के 93 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा। गत नौ दिसंबर को पहले चरण का चुनाव हुआ था जिसमें 182 सदस्यीय प्रदेश विधानसभा की 89 सीटें दांव पर थीं। दूसरे चरण में कुल 851 उम्मीदवार दौड़ में हैं जहां 2.22 करोड़ लोगों के पास मताधिकार है। गुजरात चुनाव को मोदी के लिए उनके गृहराज्य में प्रतिष्ठा की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा है। जबकि नयी ऊर्जा से लबरेज नजर आ रही कांग्रेस ने पिछले 22 सालों से सत्ता में बनी बीजेपी को हटाने के लिए पटीदारों, अन्य पिछड़ा वर्ग और दलित नेताओं के साथ एक व्यापक सामाजिक गठबंधन का निर्माण किया है। प्रभावशाली पाटीदार समुदाय राज्य की आबादी का करीब 12 प्रतिशत हिस्सा है और चुनाव में अहम भूमिका निभा सकता है। प्रचार के समाप्ति के करीब पहुंचने के साथ ‘‘विकास’’ पर बहस पीछे हो गयी। जाति और धार्मिक मुद्दे आगे हो गए। अंतिम दौर के प्रचार में पाकिस्तान का भी जिक्र हुआ। पीएम मोदी ने पालनपुर में एक रैली के दौरान यह कहते हुए राजनीतिक हंगामे को जन्म दिया कि निलंबित कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के दिल्ली स्थित घर पर कुछ पाकिस्तानी गणमान्य लोग, पूर्व उपराष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बैठक की थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि बैठक के एक दिन बाद ही अय्यर ने उन्हें ह्यनीचह्ण कहा था। प्रचार के दौरान पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राम मंदिर जैसे मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा, चुनाव में पाकिस्तानी हस्तक्षेप का आरोप लगाया। दूसरी तरफ राहुल गांधी ने ‘‘गुजरात के भविष्य’’ और राज्य के लोगों से जुड़े अहम मुद्दों की बात ना करने के लिए पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला किया। उन्होंने मोदी पर जनता को नजरअंदाज करने का और कुछ उद्योगपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाया। 2012 के गुजरात चुनाव में भाजपा ने 115 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस को 61 सीटें मिली थीं।
संबंधित पोस्ट
सब्सक्राइब करा न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aajchi Navi Mumbai News
Aajchi Navi Mumbai