जयललिता के अस्पताल में रहने के दौरान का विडियो दिनाकरन ने किया जारी
- by Aajchi Navi Mumbai
- May 31, 2018
- 1017
जयललिता के अस्पताल में रहने के दौरान का विडियो दिनाकरन ने किया जारी
अस्पताल में जयललिता
चेन्नै
तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की मौत को लेकर बवाल जारी है। जया के विधानसभा क्षेत्र आरके नगर में उपचुनाव से ठीक एक दिन पहले टीटीवी दिनाकरन ने एक विडियो जारी किया है। विडियो में जयललिता बीमार नजर आ रही हैं और अपोलो अस्पताल के बेड पर लेटी हुई टीवी चैनल देख रही हैं। बता दें कि एआईएडीएमके के एक खेमे में जयललिता की मौत में साजिश का दावा किया जा रहा है।
इस बारे में अपोलो अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि जयललिता को बीमार हालत में अस्पताल लाया गया था। दूसरी तरफ पार्टी के पन्नीरसेल्वम खेमे और विपक्षी पार्टी डीएमके जयललिता की मौत में साजिश की बात करती आ रही है। इन सब आरोपों का जवाब देते हुए पार्टी से दरकिनार किए गए टीटीवी दिनाकरन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अस्पताल में जयललिता का शूट किया विडियो दिखाया।
दिनाकरन ने इस साल सितंबर में भी कहा था कि अस्पताल में उनकी मौसी और जयललिता की करीबी रहीं शशिकला ने कुछ मिनट का विडियो शूट किया था। आरके नगर उपचुनाव से ठीक एक दिन पहले दिनाकरन के विडियो जारी करने के पीछे माना जा रहा है कि चुनावी फायदे के लिहाज से ऐसा किया गया। इससे पहले दिनाकरन ने कहा था कि वह विडियो कानूनी बाध्यताओं के कारण जारी नहीं कर रहे हैं। बता दें कि दिनाकरन पर
भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित कई केस तल रहे हैं। टीवी दिनकरन समर्थक पी.वेत्रिवेल ने उन आरोपों का खंडन किया जिसमें कहा जा रहा है कि जयललिता से अस्पताल में कोई नहीं मिला। उन्होंने कहा, 'यह गलत है कि कोई भी जयललिता से नहीं मिला था, विडियो इस बात का सबूत है। हमने इस विडियो को जारी करने से पहले कई दिनों तक इंतजार किया। जांच कमिटी ने अभई तक हमें समन नहीं किया है अगर करेगी तो हम उन्हें सबूत देंगे।'
तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की मौत को लेकर बवाल जारी है। जया के विधानसभा क्षेत्र आरके नगर में उपचुनाव से ठीक एक दिन पहले टीटीवी दिनाकरन ने एक विडियो जारी किया है। विडियो में जयललिता बीमार नजर आ रही हैं और अपोलो अस्पताल के बेड पर लेटी हुई टीवी चैनल देख रही हैं। बता दें कि एआईएडीएमके के एक खेमे में जयललिता की मौत में साजिश का दावा किया जा रहा है।
इस बारे में अपोलो अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि जयललिता को बीमार हालत में अस्पताल लाया गया था। दूसरी तरफ पार्टी के पन्नीरसेल्वम खेमे और विपक्षी पार्टी डीएमके जयललिता की मौत में साजिश की बात करती आ रही है। इन सब आरोपों का जवाब देते हुए पार्टी से दरकिनार किए गए टीटीवी दिनाकरन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अस्पताल में जयललिता का शूट किया विडियो दिखाया।
दिनाकरन ने इस साल सितंबर में भी कहा था कि अस्पताल में उनकी मौसी और जयललिता की करीबी रहीं शशिकला ने कुछ मिनट का विडियो शूट किया था। आरके नगर उपचुनाव से ठीक एक दिन पहले दिनाकरन के विडियो जारी करने के पीछे माना जा रहा है कि चुनावी फायदे के लिहाज से ऐसा किया गया। इससे पहले दिनाकरन ने कहा था कि वह विडियो कानूनी बाध्यताओं के कारण जारी नहीं कर रहे हैं। बता दें कि दिनाकरन पर
भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित कई केस तल रहे हैं। टीवी दिनकरन समर्थक पी.वेत्रिवेल ने उन आरोपों का खंडन किया जिसमें कहा जा रहा है कि जयललिता से अस्पताल में कोई नहीं मिला। उन्होंने कहा, 'यह गलत है कि कोई भी जयललिता से नहीं मिला था, विडियो इस बात का सबूत है। हमने इस विडियो को जारी करने से पहले कई दिनों तक इंतजार किया। जांच कमिटी ने अभई तक हमें समन नहीं किया है अगर करेगी तो हम उन्हें सबूत देंगे।'
संबंधित पोस्ट
सब्सक्राइब करा न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aajchi Navi Mumbai News
Aajchi Navi Mumbai