Breaking News
आईसीसी वनडे रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंचे रोहित शर्मा
दुबई। आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा दो पायदान के सुधार के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं। रोहित हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में करियर के तीसरे दोहरे शतक भी लगाया था। यह पहली बार है जब इस बल्लेबाज ने रैंकिंग में 800 अंकों का आंकड़ा पार किया है। रोहित की कप्तानी में भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। सीरीज के बाद रोहित के 816 अंक हैं। रोहित इससे पहले फरवरी 2016 में रैकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे थे। मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 208 रन की नाबाद पारी के बाद उनके 825 अंक हो गये थे जो उनके सर्वोच्च रेटिंग अंक हैं। रोहित के साथ भारतीय पारी का आगाज करने वाले मैन आॅफ द सीरीज रहे शिखर धवन भी एक स्थान के सुधार के साथ रैंकिंग में 14वें स्थान पर पहुंच गये। उन्होंने विशाखापत्तनम में आखिरी वनडे में नाबाद 100 रन के साथ सीरीज में कुल 168 रन बनाये। उन्होंने दूसरे मैच में 68 रन की पारी खेलने के साथ रोहित के साथ 115 रनों की साझेदारी भी की थी। सीरीज में नहीं खेलने वाले भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली रैंकिंग में 876 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुये हैं। साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स 872 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। सीरीज में छह विकेट झटकने वाले भारत के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल 23 स्थान के सुधार के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में 28वें स्थान पर पहुंच गये है। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव 16 स्थान के सुधार के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 56वीं रैंकिंग पर काबिज हैं। आॅलराउंडर हार्दिक पंड्या भी 10 स्थान की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 45वें स्थान पर आ गये। श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज उपुल थरंगा रैंकिंग में 15 स्थान ऊपर चढ़ते हुये 36वें नंबर पर आ गये। उनके 571 रेटिंग अंक हैं। निरोशन डिकवेला भी सात स्थान के सुधार के साथ 37वें स्थान पर है। टीमों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारतीय टीम 119 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। भारत अगर श्रीलंका से यह सीरीज 3-0 से जीतता तो साउथ आफ्रीका (121 रेटिंग अंक) की जगह पहले स्थान पर आ जाता।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aajchi Navi Mumbai News
Aajchi Navi Mumbai