Breaking News
मोहाली। टीम इंडिया ने श्रीलंका को मोहाली वनडे में 141 रनों से मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इसी के साथ ही टीम इंडिया ने अपने नियमित कप्तान विराट कोहली को उनकी शादी का तोहफा दे दिया है। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड तीसरे वनडे दोहरे शतक की बदौलत 50 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 392 रन बनाए और श्रीलंका को 393 रनों का लक्ष्य दिया। पहाड़ जैसे लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 251 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ने यह मैच अपने नाम कर लिया।
393 के लक्ष्य के आगे बिखरी श्रीलंका
393 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की टीम की शरुआत बेहद खराब रही। श्रीलंका की टीम को पहला झटका चौथे ओवर में लगा, जब हार्दिक पंड्या ने उपुल थरंगा को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करा दिया। आठवें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दानुष्का गुनाथिलका को एमएस धोनी के हाथों कैच करा कर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। तीसरा विकेट डेब्यू मैच खेल रहे तमिलनाडु के आॅफ स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर को मिला, जब उन्होंने लाहिरू थिरिमाने को 16वें ओवर में बोल्ड कर दिया। चौथा विकेट निरोशन डिकवेला (22) का रहा। जो 22.4 ओवर में चहल की गेंद पर डिकवेला को कैच दे बैठे। पांचवां विकेट गुणारत्ने (34) का रहा, जिन्हें 30.2 ओवर में चहल की गेंद पर धोनी ने स्टंप कर दिया। इसके बाद थिसारा परेरा (5) 30.6 ओवर में चहल की गेंद पर धोनी के हाथों कैच आउट हुए। सातवां विकेट सचिथ पथिराना (2) का रहा, जिन्हें 33.5 ओवर में भुवनेश्वर की गेंद पर धवन ने कैच कर लिया। अकीला धनंजय को रोहित के हाथों कैच करा कर बुमराह ने श्रीलंका को आठवां झटका दे दिया।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aajchi Navi Mumbai News
Aajchi Navi Mumbai