Breaking News
रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी की तुलना करना सही नहीं: युजवेंद्र चहल
नई दिल्ली। सीमित ओवरों के प्रारुप में भारतीय टीम का नियमित हिस्सा बन चुके स्पिनर युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। इसके अलावा उनकी और कुलदीप यादव की जोड़ी की तुलना रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा से करने को गलत बताया है। दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर भी उन्होंने अपनी राय रखी।श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतने के बाद पत्रकारों से बातचीत में युजवेंद्र चहल ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने पिछले 5-6 सालों में भारतीय टीम के लिए काफी कुछ किया है। हमने केवल 5-6 सीरीज ही अभी तक खेली है, इसलिए उनके साथ हमारी तुलना करना सही नहीं है। चहल ने कहा कि हमारा लक्ष्य अपनी तरफ से बेस्ट प्रदर्शन करना होता है। अगर आप अभी से तुलना करना शुरू कर देंगे तो ये सही नहीं होगा। हमने ज्यादातर मैच भारत में खेले हैं, केवल एक सीरीज श्रीलंका में थी लेकिन वहां पर भी परिस्थितियां यहां के जैसी ही थीं। हमने विदेशी सरजमीं पर कोई श्रृंखला नहीं खेली है इसलिए उनकी-हमारी तुलना बिल्कुल गलत है। दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि वो एक समय में केवल एक ही सीरीज पर ध्यान देते हैं। इसलिए दक्षिण अफ्रीका दौरे के बारे में वो नहीं सोच रहे हैं। चहल ने कहा कि अब उनका अगला फोकस श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला पर है। उन्होंने कहा कि आईपीएल के दौरान उन्होंने गेंदबाजी का काफी अभ्यास किया जिसकी वजह से आज वो इतनी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aajchi Navi Mumbai News
Aajchi Navi Mumbai